Kuchaman City is a city and a municipality in Nagaur District in the Indian State of Rajasthan. The city has a few Havelis in the Shekhawati style and a fort overlooking city on a Hill top. This fort is about 1100 years old built 9th century AD by Rathore rulers Zalim Singh of the area.Recently the shooting of the movie 'DRONA' starring Abhishek Bachan and Priyanka chopra was done in the fort which will further make this fort a huge tourist attraction.

Tuesday, February 5, 2013

Kuchaman Fort Blog

Monday, February 4, 2013

Kuchaman District Movement







Please fill this form and send it to Kuchaman Vikas Samiti, Kuchaman City...

कुचामन जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन (08 May 2013 Dainik Navjyoti)
परबतसर। कुचामन को जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बैठक में तहसीलवार संयोजक बनाने का निर्णय लिया गया। संघर्ष समिति के संयोजक बद्री प्रसाद ढाका ने बताया कि बैठक में कुचामन को जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें चतराराम चारणवास, कुचामन सेनि न्यायमूर्ति राज उच्च न्यायालय, उदयचन्द बारूपाल मीठड़ी नावां, सेनि जिला सेशन न्यायाधीश, डीआर जोधावत भड़सिया सेनि आईएएस, रूपाराम मुरावतिया पूर्व विधायक मकराना, श्रीराम भींचर पूर्व प्रधान मकराना, विजय सिंह चौधरी प्रधान कुचामन, दलपत सिंह रूणीजा परबतसर, बन्नाराम रिणवां परबतसर, श्रीभगवान बंग परबतसर, मदन मोहन केरापा परबतसर, डॉ. शिवप्रसाद शर्मा कुचामन, छीतरमल मलिन्दा नावां, रमेश बोहरा परबतसर  सहित 108 लोगों की संघर्ष समिति का गठन किया गया। 

For More details : Kuchaman City facebook Page