राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों ने हमारे नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है| जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| उन्होंने कहा कि अपनी ताकत प्रदर्शित करने का अभी भी वक्त है| हमारे नेताओं की टिकट कट जाए तो हमारे लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है| इसके लिए एकजुट होना होगा| अवसर था गौड़ ब्राह्मण महासभा के शेखावाटी सम्भाग के सम्मेलन के आयोजन का।
सम्मेलन का आयोजन कुचामन नगर की स्टेशन रोड़ स्थित बारात भवन में किया गया। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए चूरू सम्भाग के गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष भरत कुमार गौड़ ने कहा कि भले ही संख्या बल कम हो लेकिन सबके दिलों में एक आग जरूर है। आवश्यकता है इस आग को हवा देने की यह बात कही|
भरत कुमार ने कहा हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है हम जागने के समय तो जागते नही और बाद में हम कहते है हम शोषित है, पीडि़त है। उन्होंने कहा चुनावी दौर चल रहा है, हमे अपने वोटो की गिनती करानी होगी। महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी युवाओं को निभानी होगी| उन्होंने युवाओं को आगे आने का आह्वान किया| इसी क्रम में अपना उदबोधन देते हुये नागौर जिलाध्यक्ष सुभाष गौड़ ने कहा हमें एक दूसरे से ईर्ष्या करने की बजाये सहन करना सीखना होगा क्योंकि जब हम सहन करना सीख जाते है तो इज्जत करना सीख जाते है और जब इज्जत करना सीख जाते है तो फिर प्रेम करना भी सीख जाते है।
सम्मेलन में उपस्थित सभी जनों ने अपने विचारों से उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए एकता मे ताकत है की भावना का सन्देश देते हुये समाज के विकास के लिए संकल्पबद्ध होने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, संरक्षक लक्ष्मीनारायण गौड़, महामंत्री जयकुमार डोकवाल, अतिरिक्त महामंत्री अरविन्द मिश्र, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश शरतचन्द्र श्रौत्रिय, नागौर जिलाध्यक्ष सुभाष गौड़, चुरू जिला उपाध्यक्ष मुखराम नाथोलिया, झुंझनू जिलाध्यक्ष संतकुमार पुरोहित, सीकर जिलाध्यक्ष हरीशंकर शुक्ला, संरक्षक पूसाराम लाटा कुचामन, संरक्षक श्यामस्वरूप गौड़ कुचामन, शेखावाटी सम्भाग प्रभारी ओमप्रकाश प्रधान, गिरीराज शर्मा, सेवानिवृत लेखाकार नन्दकिशोर जोशी जोधपुर मंचस्थ रहे। जबकि उमाशंकर हरितवाल सीकर, दयाशंकर बावलिया झुंझुनू, राजाराम गौड़ निम्बी जोधा, पुरूषोत्तम शर्मा सुजानगढ, भवानीशंकर पुरोहित झुंझुनू, मुखराम नाथोलिया सरदारशहर, मदनगोपाल गौड़ जोधपुर, महावीर गौड़ मकराना, अशोक कुमार गौड़ मेड़ता सिटी, पवन कुमार शास्त्री, रामनिवास गौड़ खाखोली ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।
Source - Nagaur Live