मेले में पशुओं की आवक हुई शुरू
भैरुतालाब पशुमेले का विधिवत उदघाटन
मेले में पशुओं की आवक शुरू हो गई है। आज बैल 65, पाडा 190, बकरा-बकरी 35, ऊँट-ऊँटनी 35,घोड़ा-घोड़ी 10, गधा-गधी 15 आ चुके हैं।
उपखण्ड अधिकारी सत्यवीर सिंह यादव ने मेले की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली व संबंधित अधिकारियों को माकूल व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेले लिए कार्यालय व चौकियों की स्थापना की गई है। इस मेले में उत्तम नस्ल के बैल, बछड़े, ऊँट, ऊँटनी, घोड़ा, भैस, पाडे, खच्चर, भेड़, बकरी आदि हजारों की तादात में एकत्रित होंगे। इस मेले में पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार व समस्त राजस्थान के मशहूर व्यापारी आकर पशओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। इसमें पानी, बिजली, रोशनी, पशु चिकित्सा, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा की माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही मेले में आवश्यक वस्तुओं, कृषि-पशु पालन उपयोगी सामग्री की पर्याप्त मात्रा में दुकानें भी लग रही हैं। मेले में पशओं के प्रवेश पर कोई कर नही लिया जाता है। केवल विक्रय पर ही नियमानुसार कर वसूल किया जाता है। अच्छी नस्ल के पशओं और अधिक क्रय-विक्रय करने वाले व्यापारियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
Source - Nagaur Live