जिला कलक्टर डॉ. वीना प्रधान ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भास्कर ए. सावंत को पत्र लिख कर नावां एवं कुचामनसिटी के बीच निगम की बस संचालित करने का अनुरोध किया है। गुरूवार को प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में जिला कलक्टर ने कहा है कि नावां एवं कुचामनसिटी के मध्य निगम की बस संचालित नहीं होती है जिस कारण यहां के निवासियों को मजबूरन निजी बसों तथा जीप, बोलेरो और जुगाड़ जैसे वाहनों में यात्रा करनी पड़ती है।
ऐसे निजी वाहन मालिक क्षमता से अधिक मात्रा में सवारियां भरकर ले जाते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिला कलक्टर ने अपने पत्र में हाल ही 27.01.2014 को घटित जीप-ट्रक हादसे का भी हवाला दिया है जिसमें 10 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिला कलक्टर ने प्रबंध निदेशक से लगभग 25 किलोमीटर की इस दूरी पर बस संचालन का अनुरोध किया है ताकि इस रूट पर यात्रा की सुविधा मिल सके।
Source - Nagaur Live