Kuchaman City is a city and a municipality in Nagaur District in the Indian State of Rajasthan. The city has a few Havelis in the Shekhawati style and a fort overlooking city on a Hill top. This fort is about 1100 years old built 9th century AD by Rathore rulers Zalim Singh of the area.Recently the shooting of the movie 'DRONA' starring Abhishek Bachan and Priyanka chopra was done in the fort which will further make this fort a huge tourist attraction.

Wednesday, October 9, 2013

गौड़ ब्राह्मण महासभा का संभागीय सम्मेलन 20 को कुचामन में

राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में शेखावाटी क्षेत्र के चार जिलों का सामाजिक सम्मेलन कुचामन सिटी में आगामी 20 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में वर्तमान समय में समाज की स्थिति पर मंथन किया जाएगा। 

गौड़ महासभा कुचामनसिटी के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश प्रधान ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुई जातिगत जनगणना के आधार पर गौड़ ब्राह्मणों की जनसंख्या करीब 65 लाख बताई जाती है। इतनी संख्या होने के बाद भी समाज की स्थिति राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही अफसरशाही, व्यापार-उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में कोई व्यापक पहचान नहीं है। 

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज की यह स्थिति कोई सम्मानजनक नहीं कही जा सकती। प्रधान ने बताया कि इस बिन्दू पर विचार करने के लिए आगामी 20 अक्टूबर को शहर के बीके बिड़ला बारात भवन में नागौर, सीकर, चुरू और झुंझुनूं जिलों का गौड़ ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 
Source - Nagaur Live

Friday, September 13, 2013

Kavi Sammelan Organized in Ganpati Mahotsav Kuchaman City


'गिरता रिप्या न नहीं, देश का गिरता चरित्र न उठावों...'

नया शहर गणपति महोत्सव जमा कवि सम्मेलन, देर रात तक चले व्यंज्यबाण

 

'यार से यारी रख, दुरूख में भागीदारी रख। लोग भले ही कुछ भी बोले, तूं तो जिम्मेदारी रख।' कुछ ऐसे ही अल्फाजों के साथ गुजरी कुचामन सिटी की बुधवार की रात। मौका था नया शहर में गणपति महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन का. जिसमें प्रदेश के नामी कवि देर रात तक हिन्दी-राजस्थानी काव्य के विविध रसों से श्रोतोंओं को सरोबार करते रहे। वहीं हजारों खचाखच पांडाल में मौजूद श्रोता तालियों की गडग़ड़ाहट से रचनाओं पर दाद देते रहे।

प्रारंभिक पंक्तियों के साथ अपने कविता पाठ को शुरू कर भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सलूम्बर के कवि प्रहलाद पारीक ने देश की स्थिति पर चिंतन किया। 'न्याय मांगती देश से सरबजीत की लाश' कविता के माध्यम से सीमा पार जेलों में बंद भारतीयों के दर्द को रेखांकित किया।

मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे निम्बाहेड़ा के वीर रस के कवि वाजिद अली वाजिद ने 'तिरंगा हूं तिरंगा कहलाता हूं' के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का रस घोल दिया। उन्होनें अपनी प्रस्तुति 'मैं इंसान हूं, मुझे हिन्दू या मुसलमान ना समझा जाए' के माध्यम से साम्प्रदायिक सदभावना का संदेश दिया।


कवि सम्मेलन का आगाज उदयपुर की रिया लता सोनी की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कवियित्री ने कवि सम्मेलन में प्यार-मोहब्बत की मिठास के साथ अपनी मधुर आवाज घोलते हुए 'प्यार उपजाती हूं, नफरत को दफन करती हूं' से अपना परिचय देकर राधा और मीरां के प्रेम की पराकाष्ठा को अपनी गज़ल के माध्यम से प्रदर्शित किया।

कवि सम्मेलन में मौजूद हास्य रस के कवियों ने चुटीली रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। डीडवाना के युवा कवि अशोक सेवदा ने हास्त कविता में वर्तमान समय के प्रमुख मुद्दे रूपए की गिरती कीमत पर ध्यान आकर्षित करते हुए राजस्थानी में प्रस्तुत 'गिरता रिप्या न नहीं, देश का गिरता चरित्र न उठावों...' अपनी इस रचना में देश के गिरते नैतिक चरित्र को उठाने का संदेश दिया। सेवदा के व्यंग्य बाण ऐसे चले कि उपस्थित श्रोताओं ने जमकर ठहाके लगाए। हास्य रस में सराबोर अपनी रचनाओं एवं राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर केकड़ी के देवकरण देव ने दाद बटोरी। वहीं हास्य की पुट लिए कवि सम्मेलन का संचालन भीलवाड़ा के ओम तिवारी ने जमकर ठहाके लगवाए।

इस मौके पर अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध भीलवाड़ा से आए वरिष्ठ साहित्यकार-गीतकार प्रो. राजेन्द्र गोपाल व्यास ने अपने गीत प्रस्तुत किए। उन्होनें अपनी एक टिप्पणी उद्धृत करते हुए कहा कि 'इन हवाओं में हम अपने उद्यानों को तो नहीं बचा सकते है। लेकिन उन बीजों को तो बचा सकते है जिनसे उद्यान लगा सकते है।'

Image

खचाखच गया पांडाल
कवि सम्मेलन में श्रोताओं के बैठने के लिए विशाल पांडाल बनाया गया जो कि कवि सम्मेलन आरम्भ होने के कुछ देर बाद ही खचाखच भर गया। कवियों की मंत्रमुगध कर देने वाली रचनाओं को सुनने के लिए घंटो लोगों ने खड़े रहकर कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं की प्रस्तुति को सुनते हुए कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस मौके पर बसपा नेता अभिलाष शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहीं भाजपा नेता सरोज प्रजापत, ज्ञानाराम रणवां, कुविस के कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता समेत साहित्य प्रेमी मौजूद थे। प्रारम्भ में आयोजन समिति के संजय शर्मा, जुगल सर्राफ, प्रवीण शर्मा टिंचू आदि ने सभी का स्वागत किया।

Source - Nagaur Live

Friday, September 6, 2013

पार्क में टॉय ट्रेन चलने से बच्चें में उत्साह


नगर के रोडवेज बस स्टैण्डस्थित कनोई पार्क के खुलने  पार्क में टॉय ट्रेन के शुभारम्भ कीसूचना ने 
आस पास के बच्चोंमें भारी उत्साह पैदा कर दिया।बच्चों को जैसे ही जानकारी हुई तो भारी संख्या में बच्चों की भीड़कनोई पार्क में एकत्र होने लगी। क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र चौधरी नेटॉय ट्रेन का शुभारम्भ किया।क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौधरीनगर पालिका अध्यक्षा यशोदादेवी कुमावतउपाध्यक्ष हरीश 
कुमावतअधिशाषी अधिकारीश्रवणराम चौधरी आदि ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर 
कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबराप्रतिपक्षनेता हेमराज चावलानगर कांग्रेस 
अध्यक्ष ईस्माइल व्यापारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Source - Morning News

कुचामन में राजकीय महाविद्यालय की मांग

कस्बे में राजकीयमहाविद्यालय नहीं होने से गरीब  असहाय लोगों के बच्चों कोउच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए मुंह देखना पड़ रहा है। एसा नहीं है किकुचामन में शिक्षा का महत्व कम है। यहां तक की कुचामन सिटी कोशिक्षा की नगरी का दर्जा भी 
प्राप्त है। इसके बावजूद भी यहांराजकीय महाविद्यालय नहीं है। क्षेत्र में 20 से भी ज्यादा निजीमहाविद्यालय हंै। 70 से भी 
ज्यादा उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।
कुचामन में 80 हजार विद्यार्थी अध्यनरतप्राप्त जानकारी केअनुसार कुचामन शहर में सरकारी  गैर सरकारी विद्यालयों मेंकरीब 80 हजार विद्यार्थी अध्यनरत है। उच्च वर्ग के लोगों के बच्चे तो निजी महाविद्यालय में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा 
प्राप्त करलेते हैं।
लेकिन गरीब तबके के लोगों के बच्चों को भारी फीस नहीं होने के कारण शिक्षा से मुंह मोडऩा पड़ता है। और उच्च शिक्षा से 
वंचित रह जाते हैं। एक तरफ तो सरकार शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। जबकि दूसरी ओर शिक्षा नगरी होने के बावजूद राजकीयमहाविद्यालय नहीं होने से आर्थिक स्थिती से कमजोर विद्यार्थियों को आगे पढऩे का मौका नहीं मिल रहा है।.

Source - Morning News

Monday, August 26, 2013

Kuchaman Voter List - Check your Name in Election Voting List


Kuchaman Voters List: If you are looking to vote in upcoming Assembly / Loksabha/ Panchayat/ Local body Election and want to find whether your name is included in voter list or not, there is good news by Govt of Rajasthan and Chief Electoral Officer, Rajasthan. List of Voters in Rajasthan are now available ONLINE for individual candidates. Chief Electoral Officer, Rajasthan provides facility to check your name form Election commission website. Here is few simple steps that you have to follow to clear your doubt and can confirm the Name in Voters List.
1. Just go to Rajasthan election commission website:

http://www.rajsec.rajasthan.gov.in/Municipal2010/VoterListView1.asp

2. Now select your District and Municiapal name and click over GO
3. This will display all Ward in a particular Municiapl.
4. Now click on your Ward name which will display list of voters in a PDF File.