Kuchaman City is a city and a municipality in Nagaur District in the Indian State of Rajasthan. The city has a few Havelis in the Shekhawati style and a fort overlooking city on a Hill top. This fort is about 1100 years old built 9th century AD by Rathore rulers Zalim Singh of the area.Recently the shooting of the movie 'DRONA' starring Abhishek Bachan and Priyanka chopra was done in the fort which will further make this fort a huge tourist attraction.

Wednesday, October 23, 2013

कुचामन की जख्मी सड़कों को मरहम की जरूरत

शहर के कई स्थानों पर जख्मी सड़कों को मरहम की जरूरत है,लेकिन इस ओर नगरपालिका का किसी प्रकार का ध्यान नहीं है।

सड़के कई जगहों से खड्ड़ों में तब्दील हो चुकी है। गहरे खड्ड़ों केकारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होना आम बात हो गई है। इससम्बध में शहर के लोगों ने पालिका के कमर्चारियों एवं पालिकाध्यक्षको कई बार सूचित करवा दिया गया। लेकिन ध्यान ही नहीं दिया जारहा हैं। लेकिन जख्मी सड़कों का दर्द अब नासुर बन गया है। लोगोंने कहा कि अतिमहत्वपूर्ण चिकित्सालय मार्ग की सड़क जो खाफीक्षतिग्रस्त हो चुकी है।

एक-दूसरे विभाग पर थोप रहे हैं जिम्मेदारी : इस सम्बध में नगरपालिका के अधिकारियों से बात की गई तो पालिका केअधिकारियों ने पीडब्लुडी विभाग की सड़क होने को कहा पल्ला झाड़ लेते है।

वहीं इस सम्बध में पीडब्लुडी विभाग से बात की जाती है तो नगरपालिका का नाम लेकर किनारा कर लेते है।

कौन होगा इन सड़कों का मालिक : शहर के मुख्य मार्ग डीडवाना रोड, सीकर बाई पास रोड, अस्पताल रोड जहां हजारों की तादातमें वाहन मरीजों को लेकर आवागमन करते है। लेकिन इन जख्मी सड़कों पर कोई भी मरहम लगाने को तैयार नहीं है। इसकाखामियाजा राहगिरों को उठाना पड़ रहा हैं। चिकित्सालय मार्ग की हालत तो इतनी बदतर हो गई हैं कि अगर मरीज को गाड़ी में यापैदल लेकर जाए तो बिमारी ओर ज्यादा बढ़ जाती है।

Source - Morning News

Tuesday, October 22, 2013

कुचामन के वरिष्ठ चित्रकार गिरीश चौरसिया की कला प्रदर्शनी जयपुर में शुरू


जलरंग माध्यम से उकेरे मनोरम दृश्य


शहर के वरिष्ठ चित्रकार गिरीश चौरसिया के चित्रों कर प्रदर्शनी सोमवार को जयपुर के राजपूताना शेरेटन होटल में शुरू हुई। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान सरकार में कला-सांस्कृतिक सचिव डॉ. किरण सोनी गुप्ता ने किया। इस मौके पर जयपुर के कई वरिष्ठ चित्रकार मौजूद थे।
अलंकृति ग्रुप द्वारा द्वारा आयोजित इस कला प्रदर्शनी में अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार कलाविद् राम जैसवाल तथा बीसी गहलोत के चित्र भी प्रदर्शित है। कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों में गिरीश चौरसिया ने जलरंग माध्यम में आनासागर-अजमेर, फोर्ट-कुचामनसिटी, नक्की झील-माउण्ट आबू, काव्यात्मक सुबह, अरावली हिल्स आदि दृश्यों का चित्रण किया है। चौरसिया ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जलरंग माध्यम में चित्रण प्राय: लुप्त होता जा रहा है। चित्रकारी में कठिन पद्धत्ति होने के कारण देश में इस विधा के कम ही चित्रकार मौजूद है। यह कला प्रदर्शनी 27 अक्टूबर तक चलेगी।


Source - Nagaur Live

Monday, October 21, 2013

गौड़ ब्राह्मण महासभा के शेखावाटी संभाग के सम्मेलन का आयोजन



राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों ने हमारे नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है| जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| उन्होंने कहा कि अपनी ताकत प्रदर्शित करने का अभी भी वक्त है| हमारे नेताओं की टिकट कट जाए तो हमारे लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है| इसके लिए एकजुट होना होगा| अवसर था गौड़ ब्राह्मण महासभा के शेखावाटी सम्भाग के सम्मेलन के आयोजन का।
सम्मेलन का आयोजन कुचामन नगर की स्टेशन रोड़ स्थित बारात भवन में किया गया। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए चूरू सम्भाग के गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष भरत कुमार गौड़ ने कहा कि भले ही संख्या बल कम हो लेकिन सबके दिलों में एक आग जरूर है। आवश्यकता है इस आग को हवा देने की यह बात कही|

भरत कुमार ने कहा हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है हम जागने के समय तो जागते नही और बाद में हम कहते है हम शोषित है, पीडि़त है। उन्होंने कहा चुनावी दौर चल रहा है, हमे अपने वोटो की गिनती करानी होगी। महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी युवाओं को निभानी होगी| उन्होंने युवाओं को आगे आने का आह्वान किया| इसी क्रम में अपना उदबोधन देते हुये नागौर जिलाध्यक्ष सुभाष गौड़ ने कहा हमें एक दूसरे से ईर्ष्या करने की बजाये सहन करना सीखना होगा क्योंकि जब हम सहन करना सीख जाते है तो इज्जत करना सीख जाते है और जब इज्जत करना सीख जाते है तो फिर प्रेम करना भी सीख जाते है।
सम्मेलन में उपस्थित सभी जनों ने अपने विचारों से उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए एकता मे ताकत है की भावना का सन्देश देते हुये समाज के विकास के लिए संकल्पबद्ध होने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, संरक्षक लक्ष्मीनारायण गौड़, महामंत्री जयकुमार डोकवाल, अतिरिक्त महामंत्री अरविन्द मिश्र, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश शरतचन्द्र श्रौत्रिय, नागौर जिलाध्यक्ष सुभाष गौड़, चुरू जिला उपाध्यक्ष मुखराम नाथोलिया, झुंझनू जिलाध्यक्ष संतकुमार पुरोहित, सीकर जिलाध्यक्ष हरीशंकर शुक्ला, संरक्षक पूसाराम लाटा कुचामन, संरक्षक श्यामस्वरूप गौड़ कुचामन, शेखावाटी सम्भाग प्रभारी ओमप्रकाश प्रधान, गिरीराज शर्मा, सेवानिवृत लेखाकार नन्दकिशोर जोशी जोधपुर मंचस्थ रहे। जबकि उमाशंकर हरितवाल सीकर, दयाशंकर बावलिया झुंझुनू, राजाराम गौड़ निम्बी जोधा, पुरूषोत्तम शर्मा सुजानगढ, भवानीशंकर पुरोहित झुंझुनू, मुखराम नाथोलिया सरदारशहर, मदनगोपाल गौड़ जोधपुर, महावीर गौड़ मकराना, अशोक कुमार गौड़ मेड़ता सिटी, पवन कुमार शास्त्री, रामनिवास गौड़ खाखोली ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।
Source - Nagaur Live

कुचामन की सुन्दरता को लगा ग्रहण - नागौर भास्कर न्यूज़

Source - Nagaur Bhaskar (21.10.2013)

Tuesday, October 15, 2013

भैरुतालाब पशुमेले का विधिवत उदघाटन


मेले में पशुओं की आवक हुई शुरू

भैरुतालाब पशुमेले का विधिवत उदघाटन 

पंचायत समिति की ओर से आयोजित भैंरू तालाब पशु मेले का विधिवत शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी सत्यवीर सिंह यादव, विकास अधिकारी विनोदकुमार गौड़ व सहायक मेला अधिकारी अति. ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी करणसिंह राठौड़ ने विधिवत भैंरूजी की पूजा अर्चना कर व ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी पूरणमल कालावत,ब्लॉक साक्षरता समन्वयक चम्पालाल कुमावत, प्रगति प्रसार अधिकारी बाबूलाल मीणा, लेखाकार सुरेशकुमार गौड़,कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामलाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर भंवरलाल शर्मा,भंवरलाल कुमावत,ग्रामसेवक जगदीश सिंह,पोखरराम ढाका,रामसिंह,भंवरू खां,राम अवतार दाधीच,सुनील मीणा,शीशदान चारण,बिहारी सिंह,सहायक कर्मचारी मनोहर सिंह,माधव प्रसाद तिवाड़ी आदि उपस्थित थे।

मेले में पशुओं की आवक शुरू हो गई है। आज बैल 65, पाडा 190, बकरा-बकरी 35, ऊँट-ऊँटनी 35,घोड़ा-घोड़ी 10, गधा-गधी 15 आ चुके हैं।

उपखण्ड अधिकारी सत्यवीर सिंह यादव ने मेले की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली व संबंधित अधिकारियों को माकूल व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेले लिए कार्यालय व चौकियों की स्थापना की गई है। इस मेले में उत्तम नस्ल के बैल, बछड़े, ऊँट, ऊँटनी, घोड़ा, भैस, पाडे, खच्चर, भेड़, बकरी आदि हजारों की तादात में एकत्रित होंगे। इस मेले में पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार व समस्त राजस्थान के मशहूर व्यापारी आकर पशओं की खरीद-फरोख्त करते हैं। इसमें पानी, बिजली, रोशनी, पशु चिकित्सा, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा की माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही मेले में आवश्यक वस्तुओं, कृषि-पशु पालन उपयोगी सामग्री की पर्याप्त मात्रा में दुकानें भी लग रही हैं। मेले में पशओं के प्रवेश पर कोई कर नही लिया जाता है। केवल विक्रय पर ही नियमानुसार कर वसूल किया जाता है। अच्छी नस्ल के पशओं और अधिक क्रय-विक्रय करने वाले व्यापारियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

Source - Nagaur Live

Wednesday, October 9, 2013

गौड़ ब्राह्मण महासभा का संभागीय सम्मेलन 20 को कुचामन में

राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में शेखावाटी क्षेत्र के चार जिलों का सामाजिक सम्मेलन कुचामन सिटी में आगामी 20 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में वर्तमान समय में समाज की स्थिति पर मंथन किया जाएगा। 

गौड़ महासभा कुचामनसिटी के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश प्रधान ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुई जातिगत जनगणना के आधार पर गौड़ ब्राह्मणों की जनसंख्या करीब 65 लाख बताई जाती है। इतनी संख्या होने के बाद भी समाज की स्थिति राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही अफसरशाही, व्यापार-उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में कोई व्यापक पहचान नहीं है। 

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज की यह स्थिति कोई सम्मानजनक नहीं कही जा सकती। प्रधान ने बताया कि इस बिन्दू पर विचार करने के लिए आगामी 20 अक्टूबर को शहर के बीके बिड़ला बारात भवन में नागौर, सीकर, चुरू और झुंझुनूं जिलों का गौड़ ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 
Source - Nagaur Live